बुमराह दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाज: कोहली



हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी होगी। हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है, विशेषकर बुमराह को। मेरे नजरिए में बुमराह दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह मैच विजेता गेंदबाज हैं जबकि उन्हें अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 12 महीने ही हुए हैं।
पर्थ जैसी पिच पर तो ईमानदारी से कहूं तो मैं भी उनका सामना नहीं करना चाहूंगा। हमारे तीनों तेज गेंदबाज जब साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर गर्व महसूस करता हूं। कोई भी किसी अन्य को पीछे छोड़ने की कोशिश नहीं करता। हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार है और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं।‘ -विराट कोहली, भारतीय कप्तान
भारत की शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए: पेन
भारत के हाथों तीसरे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैनी ने कहा, यह अनुभवहीनता है। यह दबाव है। भारत का गेंदबाजी आक्रमण संभवत: इतना अच्छा है जितने अच्छे गेंदबाजों का सामना हमारे बल्लेबाजों ने अपने कॅरिअर में किया है। यह स्पष्ट है कि अगर आप दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्त्रस्म से शीर्ष दो या तीन खिलाड़ियों को हटा दो तो आपको परेशानी का सामना करना होगा। हम भी ऐसा ही देख रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राधा की मृत्यु के बाद क्यों तोड़ दी थी बांसुरी, जानें राधा-कृष्ण का ये अनोखा रहस्य

2021 में अंतरिक्ष पहुंचेंगे सात हिंदुस्तानी, ISRO

CBI के हाथ लगे अहम कागज, मिशेल और दूसरे बिचौलि, को मिले थे 431 करोड़ रुपये