Posts

Showing posts from December, 2018

32 इंच तक के टीवी, पावर बैंक जैसी 17 वस्तुएं और 6 सेवाएं सस्ती हुईं

Image
* 22  दिसंबर को घटाई गईं जीएसटी की दरें लागू * जीएसटी काउंसिल ने  7  वस्तुएं  28%  स्लैब से बाहर की थीं * मूवी टिकट ,  टायर ,  स्पेयर पार्ट्स डिजिटल कैमरा सस्ते हुए नई दिल्ली .  आम आदमी के इस्तेमाल की  17  वस्तुओं और छह सेवाओं पर घटी जीएसटी की दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं। इससे  32  इंच तक के मॉनिटर - टीवी ,  मूवी टिकट ,  टायर ,  कुछ स्पेयर पार्ट्स ,  लीथियम आयन बैटरी वाले पावर बैंक ,  डिजिटल कैमरा ,  वीडियो गेम कंसोल जैसे सामान सस्ते होंगे। 28%  टैक्स स्लैब में अब सिर्फ  28  वस्तुएं बचीं 1.  जीएसटी काउंसिल ने  22  दिसंबर को सात वस्तुओं को  28%  स्लैब से बाहर कर दिया था। इसमें अब  28  आइटम बचे हैं। वाहनों की पुली ,  ट्रांसमिशन शाफ्ट्स और क्रैंक्स ,  गियर बॉक्स ,   32 इंच तक के मॉनिटर और टीवी स्क्रीन ,  रबर के रिसोल हुए या पुराने न्यूमेटिक टायर ,  लीथियम आयन बैटरी वाले पावर बैंक ,  डिजिटल कैमरा और वीडियो कैमरा रिकॉर्डर ,  वीडियो गेम कंसोल और अन्य गेम तथा खेल से जुड़े कुछ उपकरणों पर अब  28%  के बजाय  18%  टैक्स लगेगा। दिव्यांगों के उपयोगी कलपुर्जे और एसेसरीज भी सस्ते

फैमिली फ्रेंड फौजिया अर्शी ने बताई वजह, डिप्रेशन से कादर का हुआ ऐसा हाल, चली गई याद्दाश्त

Image
कादर खान के बेटे सरफराज ने रात एक बजे किया कन्फर्म -  जिंदा हैं मेरे पिता ,  अफवाहें न फैलाएं। बॉलीवुड .   कादर खान की खराब तबियत के बारे में उनकी फैमिली फ्रेंड और आखिरी फिल्म  ‘ हो गया दिमाग का दही ’  की प्रोड्यूसर डायरेक्टर फौजिया कहती हैं -  डिप्रेशन की वजह से उनका ऐसा हाल हुआ। यहां तक कि उनकी याद्दाश्त भी चली गई। फौजिया कादर के बेटे शाहनवाज से लगातार संपर्क में हैं। कादर खान देखभाल कनाडा में हो रही है। हालांकि उनकी खराब हेल्थ का कारण उनकी मनोदशा है। 2  साल से बिस्तर पर हैं कादर  :    फौजिया ने बताया -  पहले वे व्हील चेयर के द्वारा चलने के लिए मजबूर हो गए और उसके बाद बढ़ती उम्र के साथ उनकी फिल्मों से दूरी बढ़ना शुरू हो गई। वे एक एक्टर हैं जो कि फिल्मों में जीते थे। फिल्मों से ही उनकी सांस चलती थी। फिल्मों से बढ़ती दूरी उनसे सहन नहीं हो सकी। पिछले दो साल से वे बिस्तर पर ही हैं। ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​ परेशान थे इंडस्ट्री से कोई नहीं पूछता उन्हें  :    फौजिया बताती हैं -  उन्होंने मुझसे कहा था कि वे पुरानी फिल्म शर्मा  (1981)  को रीमेक करना चाहते थे जिसे उन्होंने प्रोड्यूस भी

Cricket - ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में कोहली, बुमराह

Image
* नाथन लियोन टीम में शामिल इकलौते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी * टीम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के भी  2-2  खिलाड़ी शामिल मेलबर्न .  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  ( सीए )  ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी साल की टेस्ट टीम में जगह दी है। नाथन लियोन इस टीम में शामिल इकलौते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। लियोन और भारतीय खिलाड़ियों के अलावा ,  इस टीम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के दो - दो ,  जबकि श्रीलंका ,  इंग्लैंड ,  वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का एक - एक खिलाड़ी शामिल है। कीवी कप्तान विलियम्सन के हाथ में टीम की कमान 1.  न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन को टीम का कप्तान घोषित किया गया है। इंग्लैंड के जोस बटलर विकेटकीपर होंगे। श्रीलंका के कुशल मेंडिस को न्यूजीलैंड के टॉम लाथम के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। 2.   इसके बाद नंबर -3  पर विलियम्सन ,  नंबर -4  पर विराट कोहली और नंबर -5  पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को चुना गया है। बटलर को छठे नंबर पर शामिल किया गया है। 3.  इसके बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ,

नया नियम चीन में: बिजनेसमैन हों या कर्मचारी, टैक्स नहीं चुकाया तो देश नहीं छोड़ पाएंगे

Image
* टैक्स रेट बढ़ाने की बजाय ज्यादा से ज्यादा टैक्स कलेक्शन पर सरकार का जोर * नए नियम के दायरे में आने वाले लोगों का डेटा एयरपोर्ट ,  सी - पोर्ट जैसी कई अथॉरिटी के साथ साझा होगा * विदेशी कर्मचारियों और विदेश में काम कर रहे लोगों की इनकम को इस नियम के दायरे में लाने की तैयारी बीजिंग .   नए साल से चीन की टैक्स कलेक्शन अथॉरिटी ने नया नियम बनाया है। इस नियम के तहत ऐसा कोई भी बिजनेसमैन ,  कंपनी या व्यक्ति जिस पर किसी भी तरह का टैक्स बकाया हो ,  वह देश छोड़कर नहीं जा सकेगा। शुरू में  10  लाख से ज्यादा टैक्स के बकाएदारों पर होगी कार्रवाई 1.  नए नियम के दायरे में शुरुआत में ऐसे कारोबारी ,  कंपनियां और नौकरीपेशा लोग आएंगे ,  जिन पर  1  लाख युआन  (10.26  लाख भारतीय रुपये )  का टैक्स बाकी है। ऐसे बकायदारों की सभी जानकारी मसलन आई कार्ड ,  बैंक अकाउंट नंबर और पासपोर्ट डिटेल्स को टैक्स अथॉरिटी अपने ब्लैकलिस्ट डेटाबेस में डाल देगी। 2.  इस डेटाबेस को पुलिस ,  बैंक ,  इमिग्रेशन ,  पासपोर्ट ,  एयपोर्ट और सी - पोर्ट जैसे विभागों के साथ भी साझा किया जाएगा। ये सभी विभाग इन बकायदारों पर नजर

पाक में भारतीय अफसरों को किया जा रहा परेशान, काटी जा रही घरों की बिजली

Image
* क्रिसमस पर भारत के सेकंड सेक्रेटरी के घर की बिजली  4  घंटे के लिए काटी गई थी * भारतीय उच्चायोग ने नोट लिखकर कहा है कि पाक सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाएं फिर न हों * अफसरों ने पाक में नए गैस कनेक्शन न मिलने और इंटरनेट बंद करने की भी शिकायत की थी इस्लामाबाद .   भारतीय उच्चायोग ने अपने राजनयिकों के उत्पीड़न का मामला पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है। दरअसल , पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि पाक सरकार जानबूझकर राजनयिकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काट रही है। शिकायतों के बाद भारतीय मिशन ने एक नोट जारी कर पाक को चेतावनी दी है। क्रिसमस पर काटी गई राजनयिक के घर की बिजली 1.  राजनयिकों के उत्पीड़न का सबसे ताजा मामला  25  दिसंबर का है। क्रिसमस के मौके पर भारत के सेकंड सेक्रेटरी के घर की बिजली शाम  7  से  10:45  बजे के बीच काट दी गई थी। इससे पहले  21  दिसंबर को भी एक राजनयिक के घर की पावर सप्लाई बंद कर दी गई थी। 2.  भारतीय उच्चायोग ने आरोप लगाया है कि  25  दिसंबर को राजनयिक के घर पर कोई फॉल्ट नहीं था ,  बल्कि जानबूझकर उनके घर की बिजली काटी गई थ

1984 सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार ने कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर किया, सलाखों के पीछे पहुंचा

Image
सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी पूर्व सांसद सज्जन कुमार ने कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। हाईकोर्ट ने  17   दिसंबर को दंगा पीड़ितों की अपील का निपटारा करते हुए सज्जन कुमार को हत्या ,  वैमनस्य फैलाने ,  आगजनी और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश का दोषी ठहराते हुए ताउम्र जेल की सजा सुनाई थी।   सज्जन कुमार के वकीलों ने बताया कि उन्हें मंडोली जेल भेजा जाएगा। साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें ले जाने के लिए अलग से गाड़ी का इंतजाम किया जाए।    हालांकि घर से कोर्ट के लिए निकलने के कई घंटों तक उनका कोई पता नहीं था लेकिन करीब  2  बजे वह अदालत पहुंच गए। सज्जन के गायब होने के बारे में जब उनके बेटे से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मुझे इस बारे में नहीं मालूम है।  दो दोषियों ने किया सरेंडर इस बीच दो अन्य दोषी कड़कड़डूमा अदालत पहुंचकर आत्मसमर्पण कर चुके थे। अदालत ने सज्जन कुमार के साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर नाम को भी आज सरेंडर करने के लिए कहा था। कोर्ट ने महेंद्र

बुमराह दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाज: कोहली

Image
हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी होगी। हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है ,  विशेषकर बुमराह को। मेरे नजरिए में बुमराह दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह मैच विजेता गेंदबाज हैं जबकि उन्हें अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए  12  महीने ही हुए हैं। पर्थ जैसी पिच पर तो ईमानदारी से कहूं तो मैं भी उनका सामना नहीं करना चाहूंगा। हमारे तीनों तेज गेंदबाज जब साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर गर्व महसूस करता हूं। कोई भी किसी अन्य को पीछे छोड़ने की कोशिश नहीं करता। हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार है और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं। ‘ - विराट कोहली ,  भारतीय कप्तान भारत की शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए :  पेन भारत के हाथों तीसरे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैनी ने कहा ,   ‘ यह अनुभवहीनता है। यह दबाव है। भारत का गेंदबाजी आक्रमण संभवत :  इतना अच्छा है जितने अच्छे गेंदबाजों का सामना हमारे बल्लेबाजों ने अपने कॅरिअर में किया है। यह स्पष्ट है कि अगर आप दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्त्रस्म से शीर्ष दो या तीन खिलाड़ियों को

CBI के हाथ लगे अहम कागज, मिशेल और दूसरे बिचौलि, को मिले थे 431 करोड़ रुपये

Image
खास बातें * बिचौलिए मिशेल और हास्चके के बीच भुगतान को लेकर हुई थी दो बार बहस। * हास्चके इस बात से खुश नहीं था कि मिशेल को  42  मिलियन जबकि उसे केवल  30  मिलियन की राशि मिल रहे थी। * सीबीआई के हाथ लगे कागजों में  ‘ परिवार ’  को  22  मिलियन और  ‘ टीम ’  को  32  मिलियन यूरो से संबंधित भुगतान की जानकारी दी गई है। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआई के हाथ कुछ अहम कागज लगे हैं  जिसके जरिए वह उन भारतीयों के करीब पहुंच गई है जिन्हें  3,700  करोड़ रुपये की घूस मिली थी। इन कागजों में अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा दो बिचौलियों क्रिश्चियन मिशेल और गुइडो हास्चके को दिए गए  54  मिलियन में से  431  करोड़ रुपये की जानकारी है। यह पैसे भारत में भुगतान के लिए दिए गए थे। सूत्रों का कहना है कि मिशेल और हास्चके ने  8  मई ,   2011  को एक समझौता बनाया था जिसमें  58  मिलियन के आंकड़े का उल्लेख किया गया है। दुबई की यह बैठक दो बिचौलियों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए बुलाई गई थी। जिसमें मिशेल  ‘ टीम ’  एक तरफ थे और दूसरी तरफ हास्चके ,  कार्लो गेरोसा और त्यागी भाई थे ,  जिन्हें  ‘ परिवार ’  बताय

सज्जन कुमार की गुमशुदगी के बीच 2 दोषी महेंद्र और किशन सरेंडर करने पहुंचे Court

Image
कोर्ट जाने के लिए अपने घर से निकलते सज्जन कुमार सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी पूर्व सांसद सज्जन कुमार आज सुबह अपने घर से आत्मसमर्पण करने लिए निकल चुके हैं। हालांकि उन्हें घर से निकले एक घंटे से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन यह पता नहीं चल रहा कि अब तक वह कहां हैं। वहीं कहा जा रहा है कि उनका आत्मसमर्पण दोपहर  2  बजे तक हो सकता है। हालांकि सज्जन के गायब होने के बारे में जब उनके बेटे से पूछा गया तो वो बोला कि मुझे नहीं मालूम कि पिता कहां गए हैं। सज्जन कुमार की गुमशुदगी के बीच दो अन्य दोषियों के कड़कड़डूमा अदालत पहुंचने की खबर है। बता दें कि अदालत ने सज्जन कुमार के साथ ही महेंद्र यादव और किशन खोखर नाम के दो दोषियों को भी आज सरेंडर करने के लिए कहा था। अदालत पहुंचकर महेंद्र यादव और किशन खोखर ने आत्मसमर्पण कर दिया है। कोर्ट ने महेंद्र यादव को उसकी छड़ी और चश्मा अपने साथ ले जाने की इजाजत दे दी है। हाईकोर्ट ने  17  दिसंबर को दंगा पीड़ितों की अपील का निपटारा करते हुए कुमार को हत्या , वैमनस्य फैलाने ,  आगजनी और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश का दोषी ठहराते हुए ताउम्र जेल

3 भाई, एक जान से गया, दूसरा वादी- तीसरा मुल्जिम, परिवार हुआ शर्मसार

Image
मेरठ के परतापुर में नाबालिग बेटी द्वारा चाचा के साथ मिलकर हत्या कर दी गई।  इस मर्डर ने जहां चाचा और भतीजी के रिश्ते को तार तार किया वहीं आरोपी का पूरा परिवार ही शर्म के मारे समाज के सामने खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहा है। यकीनन जिस परिवार में एक के बाद एक तीनों बेटों के कारण परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो वहां ऐसा होना लाजिमी हैं :- मेरठ में शनिवार सुबह एक बेटी ने अपने प्रेम प्रसंग के आड़े आ रहे पिता को अपने ही हाथों मौत की नींद सुला दिया। किशोरी ने अपने चाचा के साथ मिलकर पिता को पहले दर्दनाक मौत दी और फिर उसके शव को केरोसिन डालकर जला दिया। चाचा और भतीजी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि  17  साल की किशोरी पढ़ाई नहीं करती थी। लेकिन जब उसका पिता छह माह पहले मथुरा में पंचायत कर ग्रामीणों और प्रधान की मदद से अपने पास लाया था तो किशोरी के पास एक फोन था। इसी फोन से वह चाचा से बात करती थी। जब मेरठ आई तो किशोरी के अपने सगे चाचा अजय से अनैतिक संबंध हो गये। किशोरी के पिता को चाचा -  भतीजी के अनैतिक संबंधों का पता चला तो विरोध किया। अनैतिक संब

बांग्लादेश/ प्रधानमंत्री शेख हसीना की शानदार जीत

Image
ढाका।  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रविवार को गोपालगंज -3  निर्वाचन क्षेत्र से एक तरह से निर्विरोध चुनाव जीत गई। उन्हें  2,29,539  वोट मिले जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीएनपी के उम्मीदवार को महज  123  वोट मिले। चुनाव आयोग ने शाम में आधिकारिक तौर पर हसीना की जीत की घोषणा की। शुरुआती रूझानों के मुताबिक ,  प्रधानमंत्री की अवामी लीग पार्टी भारी अंतर से आगे है। पार्टी की जीत के साथ हसीना का चौथी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस सीट से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एस एम जिलानी को  123  वोट ,  इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के उम्मीदवार मारूफ शेख को  71  जबकि बाकी उम्मीदवारों को कुल  14  वोट मिले। चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर कुल  2,29,747  वोट पड़े।

बहुत शौकीन हैं सोना पहनने के तो यह 10 नियम जान लीजिए:-

Image
सोना यानी गोल्ड अत्यंत पवित्र भी है  और अत्यंत मूल्यवान भी है। सोना आपके भाग्य को जगा भी सकता है और सुला भी सकता है। इससे आपको लाभ भी हो सकता है और भारी नुकसान भी। किन लोगों को सोना पहनना चाहिए और किन्हें नहीं यह जानना भी जरूरी है। सोने का खोना और पाना दोनों ही अशुभ होता है। केवल शौक के लिए सोना नहीं पहनना चाहिए। जरूरत और लाभ को ध्यान में रखकर ही सोना धारण करना चाहिए। सोना पहनने से आपको फायदा होता है तो यह आपको धनवान और समृद्ध बनाता है और यदि यह नुकसान पहुंचाए तो आपके जीवन में घटना या दुर्घटनाएं बढ़ जाती है। हम आपको बताएंगे कि सोने को कहां धारण नहीं करना चाहिए और सोने को कहां नहीं रखना चाहिए। सोना आपके जीवन को संवार भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। अत :  सोने के बारे में कुछ नियम जानना जरूरी है। सोना संबंधी पहला नियम सोने धारण करने के लाभ  :  अगर सम्मान और राज पक्ष से सहयोग चाहते हैं तो सोना पहनें। यदि एकाग्रता चाहते हैं तो तर्जनी अंगुली में सोना पहने। दांप‍त्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो गले में सोने की चैन पहनें। यदि संतान नहीं हो रही है तो अनामिका अंगुली में सो