B’day Special: सुरेश रैना भारत के इकलौते व दुनिया के तीसरे बल्लेबाज, ये रिकॉर्ड है सबूत


टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना मंगलवार को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश में जन्मे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 18 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया किया था। इसके बाद वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हो गए। रैना को क्रिकेट का ‘जेंटलमैन’ कहा जाता है। आइए जानते हैं ‘जेंटलमैन’ के जन्मदिन पर उनके क्रिकेट करियर से जुड़ी कुछ खास बातें: 

16 साल की उम्र में रणजी में डेब्यू 

साल 2003 में सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में शामिल हुए और असम के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन वह उस सीजन में दूसरा मैच नहीं खेल पाए। इसी साल वह अंडर-19 एशियन वन-डे चैंपियनशिप के पाकिस्तान का दौरा किए थे। 

अंडर-19 विश्व कप में दिख गया था जलवा 

सुरेश रैना ने साल 2004 में अंडर-19 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाए। मगर इनके बल्लेबाजी से यह कयास जरूर लग था कि आगे चलकर यह एक बेहतरीन बल्लेबाज बनेंगे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाया था। उस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 38 गेंदों पर 90 रन था। 

तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज 

सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वन-डे और टी-20) में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 

टेस्ट डेब्यू में जड़ा था शानदार शतक 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाजी ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2010 में डेब्यू किया था। हालांकि, कोलंबो में दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ हुआ था। इस मैच में रैना ने 120 रन की शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए थे। वह ऐसा करने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बने थे। 

टी-20 में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज 

रैना टी-20 और वन-डे विश्व कप में शतक बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, वह टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। टी-20 में शतक जड़ने वालों में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (117), जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (116*) काबिज हैं। रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

वन-डे डेब्यू में शून्य पर लौटे पवेलियन 

साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वन-डे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले रैना शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट चले थे। उन्हें श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन में एलबीडबल्यू आउट किया था। दंबूला में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। 

आईपीएल में सर्वाधिक रन 

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का श्रेय सुरेश रैना को जाता है। वह 176 मैचों की 172 पारियों में कुल 4985 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (4948), जबकि तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (4493) रन के साथ मौजूद हैं। 

बता दें कि सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट, 226 वन-डे और 78 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में 768, वन-डे में 5615 और टी-20 में 1604 रन उनके नाम दर्ज हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राधा की मृत्यु के बाद क्यों तोड़ दी थी बांसुरी, जानें राधा-कृष्ण का ये अनोखा रहस्य

2021 में अंतरिक्ष पहुंचेंगे सात हिंदुस्तानी, ISRO

CBI के हाथ लगे अहम कागज, मिशेल और दूसरे बिचौलि, को मिले थे 431 करोड़ रुपये