राजस्थान/ चुनाव भाजपा का ‘गौरव संकल्प पत्र’ जारी, 5 हजार के बेरोजगारी भत्ते का वादा


                           राजस्थान चुनाव 2018 के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र

भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसे ‘राजस्थान गौरव संकल्प पत्र’ का नाम दिया गया है। संकल्प पत्र में कई वादे किए गए हैं।

ये हैं घोषणापत्र के बड़े वादे

1. किसानों की आय दोगुनी करेंगे

2. 250 करोड़ के प्रावधान किसान स्टार्टअप के लिए

3. शिक्षित बेरोजगारों के लिए 5 हजार का भत्ता

4. 50 लाख युवकों को रोजगार के अवसर

5. जवाई बांध के लिए 6100 करोड़ रुपये

6. सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों को 108 एंबुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा

7. राज्य की योजनाओं में ‘हैप्पीनेस इंडेक्स’ को प्रमुखता दी जाएगी

8. हर जिले में योग भवन

9. एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को और सुदृढ़ और पारदर्शी बनाया जाएगा

10. सेना भर्ती शिविरों से पहले युवकों को ट्रेनिंग

11. 1 करोड़ के सहकारी ऋण पांच साल में दिए जाएंगे

12. हर साल 30 हजार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य

13. किसानों के लिे ऋण राहत आयोग

इस मौके पर वित्तमंत्री अरुण जेटली और राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले घोषणापत्र के 81 फीसदी वादे पूरे कर लिए गए हैं। राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

राधा की मृत्यु के बाद क्यों तोड़ दी थी बांसुरी, जानें राधा-कृष्ण का ये अनोखा रहस्य

2021 में अंतरिक्ष पहुंचेंगे सात हिंदुस्तानी, ISRO

CBI के हाथ लगे अहम कागज, मिशेल और दूसरे बिचौलि, को मिले थे 431 करोड़ रुपये