Posts

Showing posts from October, 2018

सरकार की प्रदूषण के खिलाफ आज से एलान-ए-जंग, दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ (GRAP)

Image
एक से पांच नवंबर तक केंद्र और दिल्ली सरकार की 52 टीमें संयुक्त रूप में दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर उतरेंगी और प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगी।  नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है और जिस आबोहवा के बिगड़ने का डर था, आखिरकार उसने दस्तक दे ही दी। इस बाबत दिल्ली-एनसीआर में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) की ओर से एक नवंबर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान GRAP लागू कर दिया गया है।  इसके तहत एक से 10 नवंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वाली तमाम गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इसमें निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर भारी-भरकम जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।  दरअसल, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिवाली पर प्रदूषण के स्तर में काफी इजाफा हो सकता है। ऐसे में पिछले दो सालों की तरह इस बार भी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील न हो, इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कई कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है।  ब

अब मुलायम सिंह की छोटी बहू बोलीं- अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए।

Image
मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर के पक्ष में बयान दिया है। अपर्णा ने कहा कि वहां राम मंदिर बनना चाहिए। नई दिल्ली। अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा ने अयोध्या में राम मंदिर की बात कही है। उनके इस बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा बढ़ गई है। अपर्णा ने कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए और वह राम मंदिर के पक्ष में है। वे गुरुवार को बाराबंकी के देवा शरीफ में थीं। इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अपर्णा ने ये राय रखी। अपर्णा ने कहा, 'न्यायालय का निर्णय आया है कि जनवरी में इसकी सुनवाई होगी तो हमें इसका इंतजार करना चाहिए। मैं चाहती हूं कि राम मंदिर बने'। उनसे जब मस्जिद को लेकर पूछा गया तो अपर्णा ने कहा कि वे राम मंदिर के पक्ष में हैं क्योंकि रामायण में भी राम जन्मभूमि का जिक्र है। भाजपा के साथ होने की बात पर अपर्णा ने कहा, "मैं राम के साथ हूं। शिवपाल के अलग होने से पड़ेगा फर्क चाचा शिवपाल यादव को लेकर किए गए सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि उनके अलग होने से 2019 के चुनाव में असर तो पड़ेगा क्योंकि पहले भी पारिवारिक विवाद

पांच दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे, दीपावली पर कैश के लिए एटीएम ही रहेगा इकलौता सहारा

Image
दीपावली पर्व समूह के समय लोगों को कैश क्राइसिस का सामना करना पड़ सकता है। इस बार पांच दिन तक लगातार बंद रहेंगे।  लखनऊ (जेएनएन)। दीपावली पर्व समूह के समय लोगों को कैश क्राइसिस का सामना करना पड़ सकता है। इस बार पांच दिन तक लगातार बंद रहेंगे। त्योहारी खरीदफरोख्त के चलते एटीएम भी दगा दे सकते हैं। ऐसे में पहले से तैयार रहना होगा। दीपावली, परेवा और भाई दूज बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद आगे के दो दिन शनिवार और रविवार छुट्टी होगी ही। अब ऐसे में नकदी की कमी कभी भी खल सकती है। हालांकि बैंकों का दावा तो कैश क्राइसिस नहीं होने का ही है।  तीन-तीन दिन की छुट्टी और भी यही नहीं छठ पर्व, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और ईद-ए-ए-मिलाद जैसे त्योहारों की छुट्टी भला कौन रोक पाएगा। ऐसे में नवंबर के आखिरी में 23 नवंबर 2018 को ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया जा सकता है जबकि अगले दिन यानी शनिवार 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी कई राज्यों में अवकाश रहेगा। 25 नवंबर को रविवार को बैंक में अवकाश रहेगा। बिहार में 12 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे और फिर 13 और 14 नवंबर को छठ के कारण बैंक बंद रहेंगे।  बैंक बंदी

डिग्री है आपके पास तो भारतीय सेना में पा सकते हैं, लाखों की नौकरी:

Image
भारतीय सेना भर्ती - भारतीय सेना में अनेक पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं। आपको बता दें कि कुल 40 पदों के लिए ये भर्तियां हो रही हैं। पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 28 नवंबर तय की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर नौकरी से संबंधित जानकार प्राप्त कर सकते हैं। नौकरी से संबंधित जानकारी - 129 वां तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम ( टीजीसी ) के लिए -   56,100 - 1,77,500/- स्तर 10 । पदों का नाम - 129 वां तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम ( टीजीसी ) कुल पद . 40 पदों का विवरण - सिविल                                                 10 वास्तुकला                                                01 मैकेनिकल                                                04 विद्युत , इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स                          05 इलेक्ट्रॉनिक्स                                              02 धातुकर्म                                                  02 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड

मेरठ हत्याकांड / 31 साल पुराने केस में 16 पूर्व पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा

Image
21 मार्च 2015 को ट्रायल कोर्ट ने एक ही सुनवाई में 17 में से 16 आरोपियों को बरी कर दिया था सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केस को दिल्ली ट्रांसफर किया गया नई दिल्ली . दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को 1987 के हाशिमपुरा हत्याकांड में 16 पूर्व पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुए इस हत्याकांड में अल्पसंख्यक समुदाय के 42 लोगों को मार दिया गया था। मामले में ट्रायल कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। हाईकोर्ट ने नरसंहार के लिए निशाना बनाकर की गई हत्या शब्द का प्रयोग किया।     जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल की बेंच ने आईपीसी के तहत प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्स्टेब्लरी ( पीएसी ) के 16 पूर्व पुलिसकर्मियों को हत्या , अगवा , आपराधिक साजिश और सबूतों को मिटाने का दोषी पाया। सभी दोषी रिटायर हो चुके हैं।     ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ लगी थी याचिकाएं 16 पुलिसवालों को ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया था। इस

आरबीआई बनाम सरकार: पहली बार सेक्शन 7 का इस्तेमाल, इस्तीफा दे सकते हैं गवर्नर उर्जित पटेल

Image
केंद्र सरकार ने आरबीआई ऐक्ट , 1934 के तहत मिले अधिकार का इतिहास में पहली बार इस्तेमाल करते हुए आरबीआई को सीधे - सीधे निर्देश दिए हैं। सेक्शन 7 के तहत आरबीआई को सरकार के ये निर्देश मानने ही पड़ेंगे। इस बीच आशंका यह जताई जाने लगी है कि गवर्नर उर्जित पटेल पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हाइलाइट्स RBI के साथ अनबन के बीच मोदी सरकार ने आरबीआई ऐक्ट , 1934 के सेक्शन 7 के तहत मिले अधिकारों का ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया . इससे पहले आरबीआई के 83 वर्षों के इतिहास में कभी , किसी सरकार ने सेक्शन 7 का इस्तेमाल नहीं किया था . अगर केंद्र सरकार को लगता है कि सार्वजिनक हित के लिए RBI को खास तरह के निर्देश दिया जाना चाहिए तो सेक्शन 7 उसे ऐसा करने का अधिकार देता है . एमसी गोवर्धन रंगन , नई दिल्ली विभिन्न मुद्दों पर जारी मतभेदों के बीच मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई ) के खिलाफ ‘ ब्रह्मास्त्र ’ का इस्तेमाल कर दिया है। आरबीआई ऐक्ट , 1934 के तहत